रामपुर। टीईटी अभ्यर्थियों ने लाठी चार्ज का विरोध किया। चेतावनी दी कि भविष्ठ में टीईटी अभ्यर्थियोंपर किसी तरह का बल प्रयोग किया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
टीईटी अभ्यर्थी जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें कहा है कि बरेली में 13 मई को टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की। सरकार को यह संदेश दिया कि अगर भविष्य में किसी तरह का बल प्रयोग किया तो वे खामोश नहीं बैठेंगे। ज्ञापन में पता चला कि 10 दिन में टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती पर सरकार अंतिम फैसला लेने वाली है। इसी के मद्देनजर उन्होंने 19 मई को लखनऊ में प्रस्तावित आंदोलन स्थागित कर दिया। उन्होंने सरकार से सकारात्मक फैसला लेने की मांग की। ज्ञापन में कहा है कि अगर सही निर्णय नहीं लिया तो टीईटी अभ्यर्थी आंदोलन के लिए लखनऊ कूंच करेंगे। ऐसे में अगर कोई खराब हालात पैदा होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में राजीव राजौड़िया, बलवीर सिंह, प्रेम सिंह सैनी, सुनील सिंह, ओमपाल सिंह, महेंद्रपाल, गुरपाल सिंह, प्रवेश कुामर, भुवनेश गंगवार, संतोख राज, हरजीत सिंह, कासिम अली, एमपी सिंह, संजय कुमार शर्मा, रिजवान खां, मनोज कुमार, रेहान रजा खां, रागिब हुसैन, मुहम्मद शुऐब, जितेद्र कुमार, मुनेंद्र कुमार शामिल थे।