रामपुर। कोर्ट में चल रही नूर महल को बचाने की मुहिम मंगलवार को भी जारी रही। कोर्ट के आदेश पर अमीन कमीशन ने नूर महल पहुंचकर दीवार की नपाई की। करीब दो घंटे तक चली इस कवायद की रिपोर्ट अब कमीशन की ओर से बुधवार को कोर्ट में पेश की जाएगी।
नूर महल पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पिछले दिनों नगर विकास मंत्री आजम खां ने नूर महल की दीवार को चार मीटर बढ़ाने का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण के दायरे में होने की बात कहकर नूर महल खेमे में खलबली मचा दी थी। मामले की जानकारी मिलते ही नूर महल एक्टिव हो गया था। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और यहां रहने वाले उनके बेटे व विधायक नवाब काजिम अली खां ने नूर महल को बचाने के लिए अपने अधिवक्ता केसी बंसल के माध्यम से कोर्ट में वाद दायर किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, आरडीए के अफसरों को पक्षकार बनाया है। प्रार्थना पत्र में कहा कि प्रशासन नगर विकास मंत्री केदबाव में नूर महल के पूरब में बने नाले, फुलवाड़ी और लोहे के फ्रैसिंग को तोड़ना चाहता है। सुनवाई केबाद कोर्ट ने अमीन कमीशन को नूर महल पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने और फिर दीवार की नपाई कराने को कहा था। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को अमीन कमीशन की टीम नूर महल पहुंची, जहां टीम ने कई घंटे की मशक्कत केबाद नपाई की। अब इस मामले की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगा। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।