रामपुर। रामपुर-काठगोदाम मार्ग को टू लेन से फोर लेन में बदलने की परियोजना पर 790 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने योजना को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाले रामपुर-काठगोदाम मार्ग का सुंदरीकरण के साथ ही टू लेन से चार लेन बनाने का काम कराया जाएगा। परियोजना को केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले मंजूरी दी है। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने योजना को अंजाम देना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण की ओर से जो प्लान तैयार किया गया है उसके मुताबिक मार्ग का सुंदरीकरण तो होगा। साथ ही टू लेन से फोर लेन में तब्दील किया जाएगा। रामपुर से 88 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट का काम राष्ट्रीय राजमार्ग को सौंपा गया है। इसका 43 किलोमीटर का हिस्सा यूपी में जबकि 63 किलोमीटर का मार्ग उत्तराखंड में पड़ेगा। परियोजना का अंतिम बिंदु नैनीताल मुख्यालय से 36 किलोमीटर की दूरी पर है। प्रस्तावित योजना के मुताबिक हल्द्वानी में मार्ग को बाईपास के जरिए बनाया जाएगा। परियोजना क लिए 320.00 हेक्टेयर भू अर्जन की आवश्यकता होगी। पूरी परियोजना केलिए केंद्र की ओर से 790 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है। इसमें 28 करोड़ रुपये पुनर्वास एवं पुर्न स्थापन के कार्यों के लिए रखी गई है। इस योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। परियोजना पर काम शुरू करने केलिए प्रशासन की ओर से भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो चुकी है।