रामपुर। बीएसए के घपलों की जांच पूरी हो गई है। जांच क मेटी ने मंगलवार को पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा निदेशालय के संग शासन को भेज दी है।
बेसिक शिक्षा विभाग में घपले की परते उधड़ती जा रही हैं। सत्ता परिवर्तन के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के घपले तेजी से उजागर हुए थे। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी नरेंद्र पाल सिंह नगर विकास मंत्री के निशाने पर आ गए। फिर बीएसए मेडिकल अवकाश लेकर गायब हो गए। बीएसए की बढ़ती शिकायतों को देखकर पूरे प्रकरण की जांच बैठा दी थी। इसके बाद एडी बेसिक बरेली डा. राजीव सचान के नेतृत्व वाली टीम ने कल बीएसए दफ्तर में पहुंचकर जांच की थी। कई घंटे तक चली जांच पड़ताल के दौरान टीम ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों के साथ सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) के भी बयान दर्ज किए। इसके अलावा प्रमोशन और समायोजन तक की फाइलों को देखा। दिन भर चली जांच पड़ताल के बाद जांच का काम पूरा कर लिया गया था। सूत्रों के मुताबिक टीम की जांच पूरी हो गई। तीस पेज की जांच रिपोर्ट मंगलवार को शासन को भेज दी गई। अफसरों के मुताबिक जांच रिपोर्ट शासन के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक को भी भेजी गई है। जांच रिपोर्ट भेजे जाने के बाद अब सांसे अटक गई हैं।