स्वार। कार्यक्रम से शिरकत कर घर वापस जा रहे दंपति को दो बाइक सवार चार नकाबपोश सशस्त्र बदमाशोेें ने रोककर तीन तोले के जेवर समेत 8 हजार की नगदी लूट ली और धमकाते फरार हो गए। मामले से पुलिस को अवगत करा दिया गया।
खेमपुर निवासी फ जलेे अहमद सोमवार को पत्नी खेरुल निशा एवं बच्ची के साथ नगर स्थित रिश्तेदारी मेें कार्यक्रम में शिरकत करने आया था। देर रात कार्यक्रम की समाप्ति पर दंपति बाइक से घर खेमपुर रवाना हुआ। आरोप है कि समोदिया गांव निकलते ही गांव सौनकपुर के सामने स्वार की और से तेज गति से दो बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर रोक लिया। गनप्वाइंट पर लेकर तीन तोले के जेवर एवं 8 हजार की नकदी लूट ली। धमकाते हुए वापस स्वार की और फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर लूट की जानकारी पुलिस को दी। लूट की खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाल डीसी शर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। आसपास के गांव एवं जंगल में कांबिंग की। बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित फजले अहमद नहीं मामले से तहरीर देकर पुलिस को अवगत करा दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। कोतवाल डीसी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र खुलासा किया जाएगा।