रामपुर। सऊदी अरब से वापस घर लौट रहे युवक को नशा देकर लूट लिया गया। रोडवेज बस में हुई इस घटना के बाद चालक उसे रास्ते में छोड़ गया। बाद में उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भरती कराया गया। परिजनों का आरोप है युवक से लाखों रुपये का सामान लूटा गया है।
शहर केमुहल्ला ऊंची चौपाल निवासी जीशान पुत्र सईद अहमद आठ माह पहले सऊदी अरब गया था। शनिवार की रात वह वापस रामपुर आने के लिए दिल्ली से रोडवेज बस में सवार हुआ था। रविवार की सुबह करीब छह बजे रोडवेज बस बस स्टेशन पहुंची,जहां युवक को बेहोश देखकर चालक ने उसे बस स्टेशन पर ही उतार दिया। इस दौरान रोडवेज बस केचालक ने युवक क ी कपड़ों की जेब से मिले फोन नंबर फोन किया कि युवक बेहोशी की हालत में है उसकी तबियत खराब है। सूचना पाकर युवक के पिता व अन्य परिजन रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे,जहां जीशान बेहोशी की हालत में था। उसके पास सामान भी नहीं था। परिजनों ने बाद में बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भरती कराया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक नशा देने वाले लोग उसका मोबाइल, दो बैग, दो लैपटाप व पासपोर्ट व अन्य सामान भी गायब है। उनका कहना हैकि उसका सामान लूट लिया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।