रामपुर। मिसाइल मैन कहे जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम सोमवार को रामपुर में होंगे। वह यहां बच्चों के साथ अपने अनुभव बाटेंगे। साथ ही बच्चों के सवालों का जवाब भी देंगे। उनके आगमन के लिए दयावती मोदी अकादमी पूरी तरह तैयार हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम किए हैं।
इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई हैं। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डा.एपीजे अब्दुल कलाम सोमवार को रामपुर में होंगे। वह दयावती मोदी अकादमी में बच्चों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कलाम अपरान्ह 3.15 बजे स्कूल में पहुंच जाएंगे, जहां वह करीब डेढ़ घंटे से भी ज्यादा का समय बच्चों के बीच बिताएंगे। इससे पहले वह मुरादाबाद की टीएमआईटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। कलाम के मुरादाबाद आने की जानकारी मिलने के बाद से ही दयावती मोदी अकादमी प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को रामपुर बुलाने का फैसला ले लिया था। एपीजे की ओर से रामपुर आगमन के कार्यक्रम को स्कूल को हरी झंडी मिलने के बाद से स्कूल प्रशासन और स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया था। स्कूल में रविवार को भी दिन भर तैयारियों का दौर जारी रहा। इस कार्यक्रम में करीब दो हजार से ज्यादा बच्चों को बुलाया गया है। कलाम की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम किए गए हैं। एएसपी साधना गोस्वामी ने रविवार को यहां ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों को बताया। सभी से डयूटी प्वाइंटों पर अलर्ट रहने को कहा गया है। एएसपी ने बताया कि सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम कि ए गए हैं। इसके साथ ही मजिस्ट्रेट को भी ड्यूटियों पर लगाया गया है। एसपीजी के सुरक्षा कर्मियों ने स्कूल को रविवार को अपने कब्जे में ले लिया। सुरक्षा कर्मियों ने बारीकी से स्कूल का निरीक्षण किया।