रामपुर। जुआ खेलने के लिए रुपये न देने पर एक विवाहिता को मारपीट कर जिंदा जला दिया गया,जिससे उसकी मौत हो गई। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रोशन बाग का है। मजदूरी करने वाले हुकुम सिंह की पत्नी रानी सैनी को गुरुवार की रात जिंदा जला दिया गया था। उसे गंभीर हालत में झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल में भरती कराया गया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की बेटी ने बताया कि उसके पिता अक्सर उसकी मां को मारता पीटता रहता था। मजदूरी करने वाले हुकुम सिंह की आदत शराब पीने और जुआ खेलने की पड़ गई। कभी वह जुए के लिए तो कभी शराब के लिए पत्नी से रुपये मांगता था। रुपये न देने पर आए दिन मारपीट की जाती थी। गुरुवार की रात में हुकुम सिंह घर पहुंचा,जहां उसने अपनी पत्नी से जुए के लिए रुपये मांगे। आरोप है कि रानी ने रुपये देने से इनकार कर दिया,जिसके बाद हुकुम सिंह ने रानी को जमकर पीटा। पिटाई के बाद हुकुम सिंह ने पत्नी पर मिटट्ी का तेल छिड़क दिया और आग लगा दी। आग लगाने के बाद हुकुम सिंह फरार हो गया। मां की चीख सुनकर उसकी 15 साल की बेटी मनीषा कमरे की ओर दौड़ी। मां को जलता देख किसी तरह उसने पड़ोसियों को एकत्र किया और फिर उसे झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल में भरती कराया। बाद में रानी के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। आज सुबह रानी ने दम तोड़ दिया। मनीषा की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने रिपोर्टदर्ज कर ली है। इंसपेक्टर आले हसन के मुताबिक इस मामले में हुकुम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।