रामपुर। मिसाइल मैन कहे जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के स्वागत के लिए दयावती मोदी अकादमी तैयार होने लगा है। स्कूल प्रशासन ने स्कूल की रंगाई पुताई से लेकर अन्य व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा का तानाबाना बुनना शुरू कर दिया है।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम 21 मई को रामपुर में होंगे। वह दयावती मोदी अकादमी में बच्चों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इससे पहले वह मुरादाबाद की टीएमआईटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। कलाम के मुरादाबाद आने की जानकारी मिलने के बाद से ही दयावती मोदी अकादमी प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को रामपुर बुलाने का फैसला लिया था। एपीजे की ओर से रामपुर आगमन के कार्यक्रम को स्कूल को हरी झंडी मिल गई है। स्कूल प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। उनके आगमन को शानदार बनाने के लिए स्कूल प्रशासन ने किसी भी तरह की कोई कसर न छोड़ने का फैसला लिया है। स्कूल में इन दिनों रंगाई पुताई का काम कराया जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम स्थल को भी सुंदर बनाने का काम हो रहा है। प्रधानाचार्य राम सिंह के मुताबिक कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। कलाम के कार्यक्रम में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड के करीब दो हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इस दौरान यहां कलाम के जीवन पर आधारित सजीव झांकियां सजाई जाएंगी साथ ही स्वागत समारोह भी होगा। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम करने का फैसला लिया है।