रामपुर। तेज रफ्तार आ रही रेलों के सामने पटरियों पर चहलकदमी करते लोगों को न अपनी और ना ही अपने बच्चों की चिंता है। कुछ लोग बाकायदा रेल केआगे नाचने भी शुरू कर देते हैं। यह खिलवाड़ कभी भी किसी की जान ले लेगा। वहीं आरपीएफ के जवान इस सबको को रोकने के लिए दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं।
बंद कर दी गई ज्वाला रेलवे क्रासिंग पर लोगों की आवाजाही खूब रहती है। गुरुवार को इस क्रासिंग पर अजब नजारा दिखा। राजधानी एक्सप्रेस के निकट आते ही एक युवक उसी ट्रैक पर नाचने लगा। जब रेल कुछ मीटर दूर रह गई, तब वह वहां से हटा। यही नहीं तेज रफ्तार रेल केआगे गोद में बच्चों को लिए महिलाएं भी तेजी से लाइन क्रास करती दिखीं। क्रासिंग केनिकट दुकान करने वाले शादाब, मो. अजीम ने बताया कि ज्वाला नगर की ओर जाने वाले लोग इस बंद क्रासिंग से गुजरते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खिलवाड़ करते हुए पटरियों पर चलते है। इसकी वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इसे रोकने को न तो रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान भी यहां नजर नहीं आते। यही नहीं सिविल पुलिस भी यह सब देखती रहती है और किसी को रोकती नहीं है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि कई बार लोगों को रोका गया है। फोर्स की कमी केचलते हर वक्त वहां किसी को तैनात रखना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी खुद अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।