स्वार। नगर पालिका में लाखों की सरकारी धन की हेराफेरी में फंसे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं उनके लिपिक भाई के भूमिगत होने के बावजूद मुश्किल थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोतवाली पुलिस ने एसपी को रिपोर्ट भेजकर दोनों पर ईनाम घोषित करने की संस्तुति की है।
नगर पालिका में 27 लाख की हेराफेरी एवं आदर्श नगर योजना के घपलेबाजी में फंसे पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद अंसारी एवं लिपिक भाई शफीक अहमद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से भूमिगत हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर दबिश के बाद घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं। यह मामला खासा गर्माया था। अब कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित कराने को लेकर शिकंजा तेज कर दिया है। कोतवाल डीसी शर्मा ने बताया कि फरार नामजद पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद अंसारी एवं उनके लिपिक भाई पर ईनाम घोषित कराने की संस्तुति सहित आख्या एसपी को भेजी है।