रामपुर। चेक पर एसबीआई के निशान में फर्क नजर आने पर फर्जी होने का खुलासा हो गया। फर्जी चेक का खुलासा करने वाली मुख्य शाखा एसबीआई ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है।
एसबीआई की मुख्य शाखा के प्रबंधक पीके सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र के विजया बैंक से साढ़े सत्ताइस लाख रुपये का एक चेक क्लिरियेंस केलिए आया था। यह चेक एसबीआई की शामली शाखा (जनपद प्रबुद्ध नगर) से जारी किया गया था। शक होने पर शाखा से संपर्क करने पर चेक के फर्जी होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि यह चैक मोहित एजेंसी केनाम पर जारी है। उन्होंने बताया कि चेक बेहद सफाई से बनाया गया है। हस्ताक्षर व अन्य निशान बैंक केवास्तविक चेक से मिलते हैं। उनमें अंतर करना बेहद मुश्किल हैं। बैंक के चिन्ह में भी गड़बड़ी एकदम से नजर नहीं आती है। मैनेजर ने बताया कि बैंक केस्टाफ की उच्चाधिकारियों ने सराहना की है। चेक केफर्जी होने की रिपोर्ट अफसरों को भेज दी गई है। अफसरों केनिर्देशों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।