Hindi News ›   ›   बगीचा आमना कालोनी के ध्वस्त होंगे आवास

बगीचा आमना कालोनी के ध्वस्त होंगे आवास

Rampur Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
रामपुर। बगीचा आमना में बनवाए गए गरीबों के आवास ध्वस्त होंगे। पिछले दिनों ने सू़डा के डायरेक्टर ने आवासों का निरीक्षण किया था। इसमें तीन साल में भी जहां आवास अधूरे मिले वहीं निर्माण में भी तमाम कमियां पाई गई थीं। डायरेक्टर की रिपोर्ट पर शासन ने यह फैसला लिया है।

करीब तीन साल पहले इंट्रीग्रेटेड हाउसिंग स्कीम एंड स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईएचएसडीपी) के तहत शहर की मलिन बस्ती बगीचा आमना में 120 आवास बनाने का प्लान तैयार किया था। राज्य निर्माण निगम को आवास बनवाने की जिम्मेदारी दी गई। केंद्र से 1.17 लाख रुपये प्रति आवास के हिसाब से बजट स्वीकृत किया गया था। धन मिलने के साथ ही आवासों का निर्माण शुरू कराया गया। शुरुआत में आवासों के निर्माण में अनियमितता बरतने के आरोप लगने लगे थे। शासन को आवासों में घपले की शिकायत भेजी गई पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। सत्ता परिवर्तन के बाद कुछ समय पहले सूडा के डायरेक्टर शिव शंकर सिंह ने जांच की तो मकानों के पीली ईंट के इस्तेमाल और सीमेंट की मात्रा मानक से कम पाई गई थी। मकानों की छत और बीम भी सही नहीं मिले थे। शौचालय इस्तेमाल के लायक नहीं पाए गए थे। तीन साल में आवास मुकम्मल नहीं हो सके हैं। अधिकतर के खिड़की दरवाजे नहीं लगे हैं। प्लास्टर और फर्श नहीं डाला गया है। डायरेक्टर की रिपोर्ट पर शासन ने राज्य निर्माण निगम को 120 मकान ध्वस्त कर नए सिरे से मकान बनवाने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें