रामपुर। एलईडी सिग्नल लगने की व्यवस्था की जांच करने आए प्रवर मंडल परिचालन प्रबंधक बरजेश धरमाणी ने पांच दिनों तक तीन पैसेंजर रेलों के रामपुर से होकर नहीं जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन दिनों में जंक्शन पर एलईडी सिग्नल लगाने का काम पूरा हो जाएगा। सिग्नल की नई व्यवस्था में जंक्शन पर सिर्फ 31 सिग्नल लगाए जा रहे हैं।
मुरादाबाद से बरेली के बीच एलईडी सिग्नल लगने से वंचित एकमात्र स्टेशन रामपुर जंक्शन पर भी कार्य शुरू हो गया है। अब दूर से ही नजर आने वाली एलईडी सिग्नल से रेल यातायात प्रबंधन होगा। मंगलवार को सिग्नल लगाने की व्यवस्था का निरीक्षण करने आए प्रवर मंडल परिचालन प्रबंधक बरजेश धरमाणी ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत जंक्शन पर आधुनिक किस्म के एलईडी सिग्नल लगाने का काम 16 से 20 मई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सिग्नल लगने का काम होने के दौरान कई रेलों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर मुरादाबाद से चंदौसी होकर बरेली जाएगी व चंदौसी होकर मुरादाबाद पहुंचेगी। दिल्ली-सीतापुर पैसेंजर ट्रेन भी इसी रूट पर चलेगी। काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन काठगोदाम से चमरौवा केबीच ही चलेगी। रामुपर यार्ड में रेलों की अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था पांच दिनों के लिए ही है। 21 मई से पूर्ववत व्यवस्था लागू हो जाएगी। एलईडी सिग्नल के बारे में कहा कि खराब मौसम में भी इन सिग्नल की रोशनी काफी दूर से दिख जाती है। इस खासियत के चलते पुरानी व्यवस्था में लगे 56 सिग्नलों केस्थान पर महज 31 सिग्नल ही लगेंगे। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में सिग्नल न दिखाई देने की वजह होने वाली रेल दुर्घटनाएं नहीं होंगी। उनके साथ असिस्टेंट ट्रैफिक मैनेजर प्लानिंग जीसी तिवारी, एओएमजी दलवीर सिंह, डिप्टी सीएसटी सक्सेना, स्टेशन अधीक्षक एसके पांडे आदि थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।