रामपुर। चार माह से रेलवे लाइन पर निर्माण की अनुमति न मिलने से अटके कोसी रेलवे फाटक ओवरब्रिज निर्माण में आ रही अड़चन अब खत्म हो गई है। प्रवर मंडल परिचालन प्रबंधक, मुरादाबाद ने एनएचआई को 22 मई से रेलवे लाइन पर पुल निर्माण की अनुमति दे दी है।
जाम की समस्या को दूर करने केलिए कोसी रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज का आधा हिस्सा (तीन लेन) फरवरी में तैयार हो गया और उस पर यातायात शुरू हो गया। इसके बाद शेष आधा हिस्सा रेलवे लाइन के दोनों ओर तक आकर अधूरा खड़ा रह गया। रेलवे विभाग से लाइन पर निर्माण की अनुमति केइंतजार में चार माह बीत गए। अब यह इंतजार खत्म हो गया है। प्रवर मंडल परिचालन प्रबंधक, मुरादाबाद ब्रजेश धरमाणी ने बताया कि उन्होंने एनएचआई को कॉसन (लाइन केऊपर निर्माण की अनुमति) दे दी है। 22 मई से तीन माह के लिए यह अनुमति दी गई है। इस अवधि में पुल निर्माण वाले क्षेत्र में गुजरने वाली रेलों की अधिकतम गति बीस किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।