Hindi News ›   ›   शहर के 1819 चालक चलाएंगे ‘सोलर रिक्शा’

शहर के 1819 चालक चलाएंगे ‘सोलर रिक्शा’

Rampur Updated Thu, 10 May 2012 12:00 PM IST
रामपुर। शहर के दो हजार के करीब रिक्शा चालकों का सपना पूरा हो सकेगा। उन्हें सोलर रिक्शे प्राप्त हो सकेंगे इसलिए नगर पालिका ने शासन को सूची भेज दी है। भेजी गई सूची में 1819 चालकों के नाम शामिल किए गए हैं। वहीं दो सौ और चालकों के नाम शामिल किए जाएंगे।

गौरतबलब हो कि रिक्शा चालकों की सबसे बड़ी समस्या का अंत होने जा रहा है। जिस सूरज की गरमी के आगे झुंझला उठते थे, अब उसके उगने का इंतजार किया करेंगे रिक्शा चालक। शासन ने स्वरोजगार योजना के तहत यह सौगात रामपुर के रिक्शा चालकों को दी है। रिक्शे पर सवारियों को बैठाकर उसे काफी दूर तक खींचना, काफी मेहनत भरा काम होता है। गरीबी की चपेट में आकर इस कार्य को स्वीकारने वाले चालक, मजबूरी को ही वयां करते आए हैं। लेकिन इस मजबूरी से उन्हें छुटकारा दिलाने के लिए शासन ने योजना तैयार की थी। जिसके तहत पालिका से सूची को तलब किया गया। लेकिन रामपुर के रिक्शा चालकों का पिछले दस सालों से काई रजिस्ट्रेशन न होने से, उनके नामों की सूची बनाने में पालिका के सामने दिक्कतें आईं थी। जानकारी पाकर पालिका दफ्तर पहुंचने वाले चालकों के नाम शामिल किए गए और उनकी सूची बनाकर शासन को भेज दी गई है। अधिशासी अधिकारी निहाल चंद्र ने बताया कि अब 1819 चालकों के नाम शामिल कर लिए गए थे। दो सौ और नाम भेजे जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें