हमीरपुर। सदर अस्पताल में भर्ती घायलाें का इलाज ढंग से न करने की सूचना पर सदर विधायक साध्वी निरंजन ज्योति अस्पताल जा धमकी। विधायक ने पहले तो नाराजगी व्यक्त की लेकिन जब ड्यूटी में तैनात डा.नरेश विशाल ने बताया कि उन्होंने खुद ही सभी मरीजों की पट्टी और टांके लगाए हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। इस पर विधायक ने गलत सूचना देने वाले मरीज को डांटा। वहां मौजूद सीएमएस डा.जी सहाय से स्टाफ के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यहां स्टाफ की कमी है। फिर भी जो लोग है वह मनोयोग से सेवा में लगे है।