हमीरपुर। कुरारा विकासखंड क्षेत्र के शिवनी गांव के मजदूराें ने दो माह की मजदूरी न दिए जाने का आरोप लोनिवि के मेट व एक अन्य व्यक्ति पर लगाया है। मजदूरो का कहना है कि उन्होंने दिसंबर व जनवरी में मनकी रोड़ में 8 किमी का काम मनरेगा के तहत किया है। मजदूरो ने विभाग के अपर जिलाअधिकारी को ज्ञापन देकर मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है।
शिवनी गांव निवासी उदयभान, मीरा, रवींद्र, अंजना, कमला, ऊषा, गिरिजा, मनोज, कमलेश सहित करीब 5 दर्जन मजदूरो ने अपर जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि उन्होंने बीते दिसंबर 2011 व जनवरी 2012 माह में करीब 60 दिनों तक कुरारा मनकी रोड़ पर 8 किमी रोड़ की पटरी भरवाई का कार्य मनरेगा योजना के तहत किया था। इस कार्य को गांव के मेट गोपीचरन व लोनिवि के मेट दयाराम ने कराया था। मजदूरो का आरोप है कि इन दोनों मेटो ने बरूवा, मंगलपुर, जगनपुर, शिवनी व सिमरा आदि गांवो के काम न करने वाले मजदूरो के नाम जॉबकार्ड भरकर मजदूरी की धनराशि निकाल ली गई है। जबकि उन्हें मजदूरी देने के लिए बराबर चक्कर कटवाए जा रहे है। मजदूरो का कहना है कि अगर समय से मजदूरी नही मिलती तो उनके सामने फांकाकसी की नौबत आ सकती है। मजदूरों ने विभाग के अपर जिला अधिकारी से शीघ्र मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही मेटो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।