राठ(हमीरपुर)। आषाढ़ मास की पूर्णिमा पर श्रद्धा और आस्था का प्रतीक मां श्यामला देवी मंदिर में हजारों आस्थावान भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। देवी भक्तों ने मंदिर में बीरा बताशा और प्रसाद चढ़ा नारियल फोड़ मन्नतें मांगी।
कसबे से पांच किमी दूर हमीरपुर रोड पर सरसई मौजा में स्थित मां श्यामला देवी मंदिर में गुरु पूर्णिमा को लगने वाले इस विशेष मेले में मां के दर्शन करने वालों लोगों का तांता लगा रहा। चिलचिलाती धूप होने के बाद भी भक्तों की आस्था नहीं डिगी। सुबह से ही देवी मंदिर में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर रात तक जारी रहा। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगीं। मां दुर्गा के नौ रूपों में से एक मां श्यामला देवी का यह सदियों पुराना मंदिर पूरे बुंदेलखंड में देवी की सिद्धि के लिए माना जाता है। ग्रामीण बुजुर्ग बताते हैं कि आज ही के दिन विभिन्न बिरादरी के शादी संबंध व निपटारा होते हैं। मंदिर समिति की ओर से लोगों के लिए पेयजल के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। वहीं पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।