हमीरपुर। मुस्करा विकासखंड क्षेत्र के बहदीना अछपुरा निवासी एक व्यक्ति ने विकलांग भाई को बीते शिक्षण सत्र मेें स्कूल से ड्रेस व बस्ता न देने और प्रधानाध्यापक द्वारा पिता से अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की है।
बहदीना अछपुरा निवासी राजेश उर्फ लल्लन ने बताया कि उसका भाई रामजी विकलांग है और उसके पिता के नाम बीपीएल राशन कार्ड है। उसका भाई कक्षा 2 में प्राथमिक विद्यालय बहदीना अछपुरा में बीते शिक्षण सत्र में पढ़ता रहा है। आरोप है कि स्कूल में ड्रेस व बस्ते बांटे जाने के दौरान उसके विकलांग भाई को नहीं दिया गया। जब इसकी शिकायत करने उसके पिता राजाराम स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र ने अपमानित किया।