हमीरपुर। कुरारा थानाक्षेत्र के मंगलपुर की एक महिला ने पति, सास व देवर पर मारपीट करने के साथ ही घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मंगलपुर के रामप्रकाश की पत्नी श्यामकली मौजूदा समय में मायके कालपी थानाक्षेत्र के रायड़ गांव में रहकर जीवन यापन कर रही है। महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति रामप्रकाश सास गौराबाई व देवर रमाकांत आदि दहेेज के लिए उत्पीड़न करते आ रहे है। बीते 5 फरवरी को ससुरालीजनों ने उसे मारापीटा और केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया। लेकिन वह किसी तरह से बच गई और भाई को बुलाकर उसके साथ अपने मायके चली आई। इस मामले की शिकायत उसने स्थानीय थाना सहित उच्चाधिकारियों से की। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई।