राठ(हमीरपुर)। टैक्सी में सवारियां बिठाने के विवाद में चालक को तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया। गोली चालक के हाथ को रगड़ते हुए निकल गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी है। इसके पहले भी टैक्सी में नंबर लगाने को लेकर कहासुनी हो चुकी है।
जलालपुर थाने के बिलगांव और पुरैनी से मुस्करा के लिए आधा दर्जन डग्गामार वाहन चलते हैं। शनिवार सुबह बिलगांव के लक्ष्मन पुत्र बारेलाल पुरैनी गांव से अपनी टैक्सी में सवारियां बैठा रहा था। लक्ष्मन ने बताया कि जब उसने मुस्करा जाने के लिए टैक्सी स्टार्ट की तो उस बीच वहां खडे़ कढ़ोरा पुत्र ईश्वरदास और उसके पुत्र नीरज ने गाली देनी शुरू कर दी। दोनों लोगों में विवाद इतना बढ़ गया कि नीरज ने तमंचे से गोली मार दी। गोली लक्ष्मन के बाएं हाथ को रगड़ती हुई निकल गई। गोली चलने से टैक्सी स्टैंड पर सवारियों में भगदड़ मच गई। टैक्सी में बैठी सवारी भी उतर भाग गई। लक्ष्मन ने बताया कि शुक्रवार सुबह टैक्सी के नंबर लगाने को लेकर नीरज से कहासुनी हुई थी और लक्ष्मन ने नीरज को पीट दिया था। थानाध्यक्ष वीके मिश्रा ने बताया कि अभी उनके पास तहरीर नहीं आई है।