ललपुरा (हमीरपुर)। पीसीएफ गेहूं खरीद केंद्र छानी से बोरियां लादकर जा रहा ट्रक सड़क किनारे खाई में पलट गया। जिससे काफी संख्या में बोरियां फट गई। जिससे काफी मात्रा में गेहूं बर्बाद हो गया। पीसीएफ खरीद केंद्र से बीरेंद्र सिंह ट्रक चालक 500 गेहूं की बोरियां भरकर महोबा जाने के लिए निकला। चालक ने ट्रक को केंद्र से निकालकर राठ हमीरपुर मार्ग पर खड़ा किया और गेहूं के कागजात लेने के लिए केंद्र प्रभारी के पास चला गया। इसी बीच ट्रक पीछे को बैक हो गया और सड़क किनारे खाई पर जाकर पलट गया। जिससे काफी संख्या में बोरिया फट गई और काफी मात्रा में गेहूं बर्बाद हो गया।