राठ(हमीरपुर)। बहन बहनोई का झगड़ा निपटाने में साले ने खुद ही लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली गर्दन को भेदती हुई दूसरी ओर निकल गई। खून से लथपथ युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक अपने किसी साथी से रिवाल्वर मांग कर लाया था। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
हमीरपुर रोड स्थित अंबे पैलेस के सामने बनी बस्ती में न्यूली बरहरा गांव के सोहन लाल पत्नी मिथलेश के साथ रहता है। बीते कुछ दिन से दोनों में अनबन चल रही थी। मंगलवार को मिथलेश का भाई चिकासी गांव के जयपाल (32) पुत्र भानसिंह लोधी अपने एक साथी जयसिंह निवासी कुल्हैंड़ा थाना मझगवां को लेकर बहन बहनोई का झगड़ा निपटाने के लिए पहुंच गया। जयसिंह ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे किसी बात पर उनकी बहन और भाई जयपाल में भी कहासुनी होने लगी। इस बीच जयपाल ने अपने साथी जयसिंह की लाइसेंसी रिवाल्वर ले ली और गर्दन में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही मोहल्ले के लोग आवाज आने स्थान की तरफ दौड़ पड़े। गोली लगते ही जयपाल खून से लथपथ होकर गिर गया। आनन फानन मोहल्ले के लोगाें ने उसे चारपाई पर रख अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली इंचार्ज अमित कुमार यादव ने घायल का हालचाल लिया। पुलिस ने घटना का स्थल का जायजा लिया और रिवाल्वर की तलाश शुरू कर दी।