हमीरपुर। सोमवार को किंग रोड पर आंधी से गिरे पेड़ को न हटाने के चलते मार्ग व विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज लोगों ने मंगलवार को नगर पालिका में प्रदर्शन कर ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सोमवार को हल्की आंधी आने पर किंग रोड पर खड़ा पुराना नीम का पेड़ गिर गया था। जिससे अस्पताल की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया और तीन बिजली के खंभे टूट गए और लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी इस पेड़ को सड़क से न हटाए जाने व इस मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति न बहाल करने से लोगों ने नगर पालिका के ईओ एके दुबे के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी पेड़ हटवाने में लापरवाही बरत रहे है। वहीं बिजली विभाग के कर्मी भी उदासीनता बरत रहे है। अगर रास्ता व बिजली जल्द बहाल नहीं किए गए तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर मोहल्ले के करीब 2 दर्जन लोग मौजूद रहे।