मौदहा (हमीरपुर)। क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गुसियारी गांव के एक मात्र कुएं की सफाई करने जलनिगम विफल रहा। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले एक सिरफिरे ने कुएं में गंदगी डालकर पानी को दूषित कर दिया था। जलनिगम के विफल होने पर रविवार को गांव के आधा दर्जन युवकों ने कुएं में पंपसेट लगाकर चार घंटे तक कुएं के पानी की सफाई की। पूरी सफाई होने के बाद ग्रामीणों को पानी के लिए राहत मिली।
गुसियारी गांव की 6 हजार की आबादी के लिए जल निगम की कोई भी योजना सफल नहीं हो सकी। गांव के लोगों के लिए एकमात्र कुआं है। गांव के इब्राहीम ने यहां के कुएं में गंदगी डालकर पानी को खराब कर दिया था। गंदगी पड़ने से गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि मच गई थी। हालंाकि प्रशासन ने यहां तीन टैंकर जलापूर्ति के लिए लगाए और जलनिगम को इस कुएं से गंदे पानी को निकालने की जिम्मेदारी दी लेकिन जलनिगम लगातार चार दिन तक समर्सिबल पंप लगाए रखा लेकिन कुएं का पानी नहीं निकाल सका। रविवार को गांव के 6 युवकों ने हौसला दिखाते हुए कुएं के अंदर पंपेसट उतारा और चार घंटे के अंदर कुएँ का पानी खाली कर दिया। इसके बाद कुएं को ठीक तरह से साफ कर दिया। गांव के प्रधान मोहम्मद हसीम खंा ने बताया कि अब गांव के लोग संतुष्ट है और इस कुएं का पानी पीने लायक हो गया है।