सरीला (हमीरपुर)। कसबे से आधा किमी दूर निजी नलकूप पर लगा विद्युत विभाग का वसूली शिविर फ्लाप रहा। सारे दिन शिविर में सन्नाटा रहा।
बिजली समस्याओं के निस्तारण एवं एक मुश्त समाधान योजना के तहत नगर में रविवार को विद्युत शिविर लगाने के लिए दो दिन से प्रचार किया जा रहा था। रविवार को जरिया रोड पर एक निजी नलकूप पर लगे शिविर में कोई भी विभागीय अधिकारी नहीं था। कर्मचारियोें ने बताया कि जेई आलमगिरि असंारी क्षेत्र में है तथा एसडीओ सरकारी कार्य में व्यस्त है। शिविर में समस्याओं को हल कराने के लिए लोग चक्कर लगाते रहे। लेकिन अधिकारियों की गैरमौजूदगी के चलते समस्याएं जस की तस रहीं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि कसबे से इतनी दूर कैंप लगाया गया है। शिविर में विनीत बाबू, लाइनमैन राकेश, गंगा, जुझार, राजू व करन मौजूद रहे।