हमीरपुर। मेगा लोक अदालत एवं परंपरागत लोक अदालत में 107 मामलों का निपटारा कर 119 लोगों को लाभ मिला जबकि अर्थदंड के रूप में 28 हजार रुपए वसूले गए।
रविवार को प्रभारी जनपद न्यायधीश ओपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मेगा लोक लगाई गई। इस मौके पर 1108 मामलों को रखा जाना था जिसमें 107 मामले निपटाए गए और 119 लोगों को लाभान्वित किया गया। लघु फौजदारी वादों में अर्थदंड के रूप में 28120 रुपए वसूले गए। लोक अदालत में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी शिवकरन सिंह, विशेष न्यायाधीश गुलाब सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निरंजन पांडेय, सिविल जज सीनियर डिवीजन सुरेशचंद्र, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमार मयंक, सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीपाल सहित अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे।