हमीरपुर। यदि मानवता की रक्षा करना है तो समाज को नशा एवं मांसाहार जैसी बुराइयों से बचना होगा। इसके लिए भगवती मानव कल्याण संगठन सतत प्रयासरत है। संगठन के प्रयासों से आज लाखों परिवार नशा मुक्ति जीवन जीकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुख शांति का जीवन जी रहे हैं।
यह बात रविवार को श्रीपातालेश्वर मंदिर में आयोजित मां दुर्गा की पावन महाआरती के दौरान कानपुर संगठन के जिला उपाध्यक्ष उमाचरण यादव ने बताई। संगठन के स्थानीय जिलाध्यक्ष राम सिंह गौर ने बताया कि नशा सेवन से व्यक्ति का विवेक नष्ट होता है और शरीर की रोग रोधक क्षमता खत्म होती है। मानवता की रक्षा के लिए युग ऋषि परमहंस योगी राज शक्ति पुत्र जी महाराज के बताए मार्ग पर अनुसरण करने के लिए कहा। साथ ही मां दुर्गा चालीसा का नित्य पाठ करने की सलाह दी। इस मौके पर बेबी बाजपेई, मूलचंद, केशव, ऋषभ, श्रेया, आराधना, गोला व शशि गंगोला मौजूद रहे।