मौदहा (हमीरपुर)। शनिवार की रात पेयजल आपूर्ति के नलकूप नंबर 3 का मोटर जलने से रविवार सुबह की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। बढ़ते तापमान व भीषण गर्मी के बीच लोग पानी के लिए तरस गए।
पचास हजार की आबादी वाले कसबे में आधा दर्जन से अधिक नलकूप है। फिर भी ज्यादातर इलाकों में पानी का संकट है। वहीं सामान्य रूप से होने वाली पेयजल आपूर्ति में मुख्य पाइप लाइन टूटने से परेशानी बढ़ गई है। बीते तीन सप्ताह में बार बार मुख्य पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन टूट चुकी है।वहीं जल निगम द्वारा बीते वर्ष स्थापित किए गए नलकूप की केबिल चोरों के काट लेने से पानी की आपूर्ति बंद हो गई। बीती रात नलकूप नंबर 3 की मोटर जलने से रविवार की सुबह की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। जल संस्थान के अवर अभियंता आरएस कनौजिया ने बताया कि नलकूप की मोटर ठीक कराकर उसे चालू कर दिया जाएगा।