भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। डीएम के निर्देश पर क्रय केंद्रों में पुरानी बोरियों में गेहूं की तुलाई शुरू हो गई है। अब किसानों को राहत मिलने के साथ ही केंद्रों पर धीरे-धीरे भीड़ कम हो रही है।
खरीद केंद्रों में कई कई दिन से किसानों के डेरा डाले जाने पर डीएम बी चंद्रकला ने निरीक्षण के दौरान किसानों को अपनी बोरियों में गेहूं तौलाने के लिए कहा था। जिसके चलते मंडी के हॉट शाखा में अपने नंबर का इंतजार कर रहे किसानों ने पुरानी बोरियां लाकर तुलाई शुरू करवा दी है। अब मंडी में आसमान के नीचे गेहूं के ढेर कम होने लगे है। डीएम ने किसानों से कहा था कि हर किसान अधिकतम 50 कुंतल गेहूं पहले चक्र में तौला दे। जिससे छोटे किसान जल्द से जल्द निपट जाएं। अगर बड़े किसानों का गेहूं बचता है तो उसे दूसरे चक्र में तौलाया जाएगा।