भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग 86 का चौड़ीकरण का कार्य एनओसी न मिलने से निर्माण अधर में फंस गया। अब हाइवे के अधिकारियों ने सड़क के गड्ढों का पैचिंग कार्य शुरू कर दिया है।
जर्जर सड़क से परेशान होकर हमीरपुर विकासमंच, सदर विधायक साध्वी निरंजन ज्योति, महोबा विधायक राजनारायण बुधौलिया, राठ विधायक गयादीन अनुरागी ने इस मामले को लेकर जन आंदोलन करने की बात कही। इस पर हाइवे के अधिकारियों ने वन विभाग व पर्यावरण से एनओसी न मिलने की बात कहकर चौड़ीकरण रुक गया था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए हाइवे अधिकारी सड़क के गड्ढों का पैचिंग कार्य शनिवार से शुरू हो गया।