लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   नामांकन जुलूस को पुलिस ने रोका

नामांकन जुलूस को पुलिस ने रोका

Hamirpur Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
हमीरपुर। स्थानीय निकाय चुनाव में जिला प्रशासन की सख्ती के चलते प्रत्याशियों के समर्थकों से नोकझोंक हुई। पुलिस ने तहसील परिसर के आसपास जुलूसों को फटकने नहीं दिया। हालांकि कई स्थानों पर जुलूस रोकने में पुलिस लाचार दिखी। सख्ती के चलते प्रत्याशियों और पुलिस में बहस हुई। कथित सपा समर्थकों के जुलूस कोे रोकने पर पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। प्रशासन ने भाजपा के जुलूस को नहीं निकलने दिया।

नगर निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहा। बिना अनुमति के नामांकन जुलूस निकाले जाने पर पुलिस बल प्रयोग कर जुलूसों को तितर बितर कर दिया। इसके चलते प्रत्याशी व समर्थकाें का पुलिस के साथ वाद विवाद हुआ। कई प्रत्याशी सपा समर्थक के रूप में लोहिया वाहिनी की लाल टोपी लगाकर जुलूस निकालते हुए नामांकन कराने जा रहे थे। जुलूस को बस स्टैंड के पास रोक दिया गया। पुलिस ने नामांकन के लिए सिर्फ पांच लोगों को जाने दिया। इसी तरह भाजपा प्रत्याशियों के जुलूस पर पुलिस की नजर रही। जहां भी भाजपाई भीड़ के रूप में दिखे उन्हें वहां से हटाया गया।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed