हमीरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के बिदोखर मेंदनी निवासी एक युवक ने अपने ससुर पर पत्नी का जेवर हड़पने और उसकी शादी दूसरी जगह करने का आरोप लगाया है। युवक ने थानाध्यक्ष चिकासी को प्रार्थना देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और शादी रुकवाने की मांग की है।
बिदोखर मेंदनी के राजेश कुमार ने चिकासी थानाध्यक्ष को बताया कि उसकी शादी 30 सितंबर 2011 को थाना चिकासी के ग्राम चुरहा निवासी के एक व्यक्ति की बेटी मंदिर में हुई थी। जिसे बाद में कोर्ट में 12 मार्च 2012 को रजिस्टर्ड कराया। राजेश का आरोप है कि शादी होने के बाद पत्नी 5-6 बार आती जाती रही लेकिन 6 मई को उसके ससुर अपनी बेटी को गांव ले गए। वह 10 मई को अपनी पत्नी को लिवाने गया तो उसके पिता ने भेजने से मना कर दिया। उसका आरोप है कि उसका ससुर जेवरात हड़प कर उसकी पत्नी की दूसरी जगह शादी करना चाहता है। उसने उसकी शादी भी तय कर दी है। पता चला है कि 12 जून को झांसी में उसकी शादी कराई जा रही है।