हमीरपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देेने के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले में 5 नए राजकीय हाईस्कूल चलाए जाएंगे। ये विद्यालय गांव में संचालित जूनियर हाईस्कूल परिसर में चलेंगे। हाईस्कूल के दो दो सेक्शन खोले जाएंगे। जिनमें जुलाई से कक्षा 9 में प्रवेश लिया जा सकेगा।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले में अगले सत्र से 5 राजकीय हाईस्कूलों के संचालन की अनुमति माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र से जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी है। जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि हाईस्कूल की कक्षाएं कुरारा ब्लाक के बेरी, सुमेरपुर में टेढ़ा, मौदहा में रीवन, मुस्करा में बजहेटा व सरीला में चंडौत में पूर्व संचालित जूनियर हाईस्कूल परिसरों में चलेंगे। उन्होंने बताया कि इन हाईस्कूल के कक्षा 9 में जुलाई से प्रवेश होंगे। इन विद्यालयों में पास के राजकीय इंटर कालेजों के अध्यापकाें/अध्यापिकाओं को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाकर भेजा जा रहा है।