हमीरपुर। बिजली चोरी रोकने के लिए पावर कारपोरेशन ने रात्रि में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। मुख्यालय में सहायक अभियंता की टीम ने दो मोहल्लों में छापा मारकर दो मकानों में बिजली चोरी पकड़ी। अभियंताओं ने दोनों से शमन शुल्क का 8 हजार रुपए जमा कराया है।
सहायक अभियंता के रहमान ने बताया कि बिजली चोरी हरहाल में रोकने के निर्देश है। पौथिया सबस्टेशन के अवर अभियंता राजेश राम, कुरारा के विकासचंद्र श्रीवास्तव व जगदीश प्रसाद के साथ बीती रात मिश्राना मोहल्ले में धीर्रेद्र के मकान में छापा मारा। यहां गृहस्वामी से 4 हजार रुपए जमा कराया गया। अभी निर्धारण होना बाकी है। इसी तरह सूफीगंज में पवन से 4 हजार शमन शुल्क जमा कराया गया। चेकिंग अभियान रात में 9 से 10.30 बजे के बीच चलाया गया।