Hindi News ›   ›   दुकान में आग से तीन लाख का नुकसान

दुकान में आग से तीन लाख का नुकसान

Hamirpur Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
राठ(हमीरपुर)। शुक्रवार की तड़के कोटबाजार में एक बैग सूटकेश की दुकान में आग लगने से तीन लाख का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

कसबे के पठानपुरा मोहल्ला निवासी जमालुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन की कोटबाजार में सूटकेश, बैग, अगरबत्ती, साबुन, बेल्ट की दुकान है। गुरुवार शाम जमालुद्दीन रात 8 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह करीब चार बजे टहलने निकले लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि दुकान में करीब साढे़ तीन लाख रुपए का सामान रखा था। बताया कि उसकी दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है। लेखपाल अशोक कुमार सोनी ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। लेखपाल ने बताया कि दुकान की छत टीन शेड की है। छत के ऊपर से लोगों की बिजली की केबिल निकली हुई है। संभावना है कि किसी केबिल के जलने से स्पार्किंग हुई और छत पर बिछे तिरपाल में आग लग गई। जिससे प्लास्टिक पिघल कर दुकान के अंदर पहुंच गई और बाद में सुलगकर सामान को राख कर दिया।



शतचंडी महायज्ञ पर निकाली शोभायात्रा
मुस्करा (हमीरपुर)। कसबे के छै थोक पुरवा मोहाल में सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा की शुरूआत महेश्वरी माता मंदिर से हुई। इसमें सैकड़ों महिलाएं अपने सिर पर जल से भरे हुए कलश रखकर निकली और कसबे के विभिन्न मंदिरों में जाकर जलाभिषेक किया। शोभायात्रा में इंद्रपाल राजपूत भागवत पुराण को सिर पर रखकर शोभायात्रा में आगे आगे चल रहे थे। शोभायात्रा शीतला माता, रामजानकी मंदिर, जलपा माता होते हुए कालका माता मंदिर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में घोड़ा बैंडबाजे व डीजे के साथ श्रद्धालु मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें