कुरारा (हमीरपुर)। थानाक्षेत्र के पतारा गांव निवासी एक वृद्ध की मुख्यालय में अदालत से वापस जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव जल्ला चकोठी मार्ग के पास सड़क किनारे मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस इस घटना को सड़क हादसा बता रही है। जबकि मृतक के रिश्तेदार ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।
पतारा गांव निवासी जयसिंह सेंगर (66) गुरुवार को तारीख में मुख्यालय आया था। शाम को वह गांव जाने के लिए निकला। लेकिन कुरारा पहुंचने के बाद गांव न जाकर अपनी पुत्री की ससुराल चकोठी के लिए चल दिए। रात करीब 12 बजे चकोठी के पहले उसकी लाश सड़क किनारे पड़ी मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सूचना मिलने पर उसकी पुत्री की सास कृष्णकुमारी घटनास्थल पर पहुंची और तब तक लाश का पंचनामा भरने से मना कर दिया जब तक अन्य रिश्तेदार न आ जाएं। पुलिस एक्सीडेंट बताकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी बिंदी अपने कानपुर निवासी बहनोई बलवीर सिंह सेंगर के यहां थी। जबकि एक पुत्र बबलू जेल में निरुद्ध है। जबकि दूसरा पुत्र संतोष मौजूदा समय में सूरत में काम कर रहा है। मृतक के साढ़ू बलवीर सिंह ने बताया कि संतोष के आ जाने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। वहीं समधिन कृष्ण कुमारी का आरोप है कि उसके समधी की हत्याकर लाश सड़क किनारे फेंकी गई है। उधर थानाध्यक्ष इंद्रमणि वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हुई है। मृतक किसी वाहन में लटककर आ रहा था। रुकने के पहले ही वह उतरने का प्रयास किया होगा और तभी वह गिरकर वाहन में फंस गया और दूर तक घिसटता चला गया। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।