लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   किसान खुद के बोरों पर करा सकता तौल

किसान खुद के बोरों पर करा सकता तौल

Hamirpur Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
कई बार फर्जी शिकायत करने वाले को पुलिस को सौंपा

भरूआ सुमेरपुर (हमीरपुर)। स्थानीय मंडी समिति में संचालित गेहूं खरीद केंद्रों के निरीक्षण में जिलाधिकारी बी चंद्रकला व पुलिस अधीक्षक सैय्यद वसीम अहमद ने बोरे उपलब्ध न होने पर किसानों को अपने बोरो में गेहूं तौल कराने के निर्देश दिए।
गेहूं खरीद की लगातार मॉनीटरिंग कर रहीं डीएम बी चंद्रकला ने शुक्रवार को मंडी समिति में संचालित हॉट शाखा व पीसीएफ गेहूं खरीद केंद्रों का जायजा लेकर मौजूद किसानों के ढेरों से 50 कुंतल गेहूं तौल कराने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र प्रभारियों को उनके सत्यापित खसरा खतौनी व फोटो लेने के निर्देश दिए। पीसीएफ केंद्र में जलाला का किसान बनकर दूसरे गांव के किसानों के कमीशन एजेंट ने जब शिकायत की तो डीएम ने उसे जमकर फटकारा। केंद्रों पर बोरे न होने पर किसानों से अपने बोरे लगाकर गेहूं तौलने को कहा। इसके बाद हॉट शाखा का भी निरीक्षण किया गया। वहां भमौरा के किसान वीरेंद्र सिंह ने पुराने बोरे लाकर अपने गेहूं की तौल कराई। डीएम ने केंद्र प्रभारी भूपेंद्र कुशवाहा को निर्देश दिया कि किसानों की तौल कराकर रजिस्टर में दर्ज करें। लेकिन इस बात का ख्याल रखे कि एक किसान से सिर्फ 50 कुंतल गेहूं पहले चक्र में लिया जाना है। अगर अवशेष बचता है तो उसे दूसरे चक्र में शामिल किया जाए। टेढ़ा के किसान प्रिंशू सिंह ने गेहूं न तौले जाने की शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह किसान हर बार शिकायत करता है। जबकि इसका गेहूं कई बार तौला जा चुका है। साथ में मौजूद एएसपी सुशील कुमार सक्सेना ने थानाध्यक्ष से थाने ले जाने को कहा। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। थोड़ी देर बाद उसे समझा बुझाकर छोड़ दिया गया। इस दौरान एडीएम एचजीएस पुंडीर, एसडीएम सदर रामबीर सिंह, सीओ सदर अरविंद कुमार पंाडेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed