लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   बच्चों समेत जा रही थी मायके और चली गई मौत के मुंह में

बच्चों समेत जा रही थी मायके और चली गई मौत के मुंह में

Hamirpur Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
कुरारा मार्ग पर दर्दनाक हादसा

हमीरपुर। नोखेलाल का भला क्या पता था कि वह अपने कलेजे के दोनों टुकड़ों को पत्नी समेत उसके मायके नहीं, बल्कि जीवन की अंतिम यात्रा पर रवाना कर रहा है। कुछ ही दूर पर तीनों का मौत इंतजार कर रही थी। हादसे में ट्रैक्टर चालक भी चल बसा।
शुक्रवार अपराह्न साढ़े तीन बजे शहर कोतवाली क्षेत्र में कुरारा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से नोखेलाल के पत्नी-बच्चों की जान चली गई। सुमेरपुर के गांव बिदोखर निवासी नोखेलाल कुटार ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से अपनी ससुराल थाना कुरारा के पारा गांव में रहता है। वह परिवार के साथ घाटमपुर के पटेल ब्रिक फील्ड में ईट पथाई करने गया था। वह पत्नी-बच्चों और गृृहस्थी का सामान लेकर ससुराल जा रहा था। सामान अधिक होने पर वह ट्रक से मुख्यालय तक आ गया। उसे क्या पता था कि वह पत्नी, बच्चों को पारा गांव नहीं, मौत के मुंह में भेज रहा है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी ओपी तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और आला अधिकारियों को सूचना देने के बाद एंगल हटाकर शवों को निकलवाया। बाद में उप जिलाधिकारी रामवीर सिंह और सीओ अरविंद पांडेय ने भी रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास घटना स्थल का जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed