हमीरपुर। विद्युत टॉवर के एंगल से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मां और दो पुत्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ।
शुक्रवार अपराह्न साढ़े तीन बजे हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र में कुरारा मार्ग पर हुआ। ट्रैक्टर ट्राली जिला मुख्यालय से कुरारा की तरफ जा रही थी। रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास सुमेरपुर के गांव बिदोखर निवासी नोखेलाल कुटार ने पत्नी रेखा (28), दो पुत्रों जितेंद्र (5) और प्रमोद (2) को सामान समेत ट्राली पर बैठाने के बाद बाइक से अपनी ससुराल कुरारा के लिए रवाना हो गया। चूरामन का डेरा निवासी चालक बदला (30) पुत्र रामकिशन जैसे ही बदनपुर गांव से आगे बढ़ा, स्टेयिरंग फेल हो जाने से ट्रैक्टर मय ट्राली के पलट गया। चालक समेत चारो के ऊपर ट्राली पर लदे एंगल गिर पड़े। चारो ने वहीं दम तोड़ दिया।