लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   बीटेक फाइनल के छात्र ने गोली मार खुद को उड़ाया

बीटेक फाइनल के छात्र ने गोली मार खुद को उड़ाया

Hamirpur Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
राठ(हमीरपुर)। कसबे से सटे अतरौलिया गांव में गुरूवार को तड़के बीटेक फाइनल के एक छात्र ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस सनसनीखेज घटना से परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। युवक अपने मामा की लड़की की शादी से घर वापस आया था। घटना का सही कारण ज्ञात नहीं हो सका। हालांकि पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

मझगवां थाने के उजनेह गांव निवासी सियाराम पाल का पूरा परिवार कसबे से सटे अतरौलिया गांव में रहता है। सियाराम का छोटा पुत्र नरेंद्र कुमार (21) ग्वालियर के कैलादेवी इंस्टीट्यूट में बीटेक फाइनल का छात्र है। बुधवार को उसके मामा भागीरथ पाल की लड़की ममता की कसबे के शिवम पैलेस से शादी थी। शादी में सम्मिलित होने के लिए नरेंद्र बीस दिन पहले घर आया था। रात में शादी समारोह संपन्न कराने के बाद नरेंद्र तड़के करीब साढेे़ तीन बजे घर आया और छत पर लेट गया। कुछ देर बाद उसने अपनी कनपटी पर 315 बोर के तमंचे से गोली मार ली। जिससे नरेंद्र छत पर ही लहूलुहान होकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई देवेंद्र पाल ने बताया कि परिवार में शादी होने के कारण घर केे सभी परिजन गए हुए थे। घर में केवल दो वृद्ध महिलाएं मौजूद थी। सुबह जब परिजन शादी से लौटे और छत पर नरेंद्र का लहूलुहान शव देखा तो कोहराम मच गया। बताया कि आगामी 14 व 28 जून को उसकी बहन सरोज और प्रभाक्रांति की शादी होनी थी। जिसकी तैयारी के लिए वह ग्वालियर से आया हुआ था। घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है। होनहार बीटेक छात्र की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ था। मां और बहनें गश खाकर गिर रहीं थी। पिता तो मानों बुत हो गए थे। कोतवाली इंचार्ज अमित कुमार यादव ने बताया कि युवक ने आत्म हत्या की है। घटना के कारणों पर उन्होंने कहा कि प्रेम प्रसंग के मामले की जानकारी उन्हें हुई है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed