हमीरपुर। गुरुवार को डिप्टी सीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी व चीफ फार्मसिस्ट की संयुक्त टीम के पीएचसी व सीएचसी केंद्रों के औचक निरीक्षण में ममना पीएचसी में वार्ड ब्याय रामजीवन के गैरहाजिर होने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी एआर सिद्दीकी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ अरविंद पुष्कर व जिला मलेरिया अधिकारी हरगोविंद वर्मा व चीफ फार्मासिस्ट एसएस परमार की संयुक्त टीम ने पीएचसी पौथिया, कलौलीजार, छानी, बिवांर, जलालपुर व सीएचसी सरीला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर टीम को तीन अस्पतालों में जीवन रक्षक औषधियां पर्याप्त मात्रा में मिलीं। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि कोई भी बाहर से दवाएं नहीं लिखेगा। उन्होंने साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही ओपीडी बढ़ाने के निर्देश दिए।