गोहांड (हमीरपुर)। कसबे की पेयजल योजना में बाधक बनी बिजली की खबर छपने के बाद पावर कारपोरेशन ने जलसंस्थान की विद्युत आपूर्ति को नगर फीडर से जोड़कर कसबे की पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से चालू कर दी है। इससे लोगों को अब भरपूर पानी मिलने लगा है। अमर उजाला ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
कसबे में सब स्टेशन के निर्माण के बाद से विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से जलसंस्थान यूनिट नं.1 की विद्युत आपूर्ति नगर फीडर से न करके अन्य ग्रामीण फीडर से होती रही है। ग्रामीण फीडर की विद्युत लाइन लंबी एवं जर्जर होने से आए दिन फाल्ट आने की वजह शटडाउन किया जाता था। डा.धनीराम, रामकृपाल लोधी, तुलाराम राजपूत ने बताया कि जलसंस्थान को नगर फीडर से जोड़ने के प्रयास किए लेकिन अधिकारियों नेे तवज्जो नहीं दी। अंत में सैकड़ों लोगों ने सबस्टेशन पर प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। कारपोरेशन के अवर अभियंता ने उक्त मांग को पूरा करने के लिए दो दिन का समय मांगा था। खबर के असर से विद्युत विभाग ने करीब 5 सौ मीटर नई लाइन बिछाकर एक सप्ताह के अंदर जलसंस्थान यूनिट नं. 1 को नगर फीडर से जोड़ दिया। जिससे जल संस्थान को समुचित विद्युत आपूर्ति मिलने के चलते नगर वासियों को भरपूर पेयजल आपूर्ति मिलने लगी है।