राठ(हमीरपुर)। मारकंडेश्वर गार्डन में विश्वकर्मा लोक कल्याण समिति के सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक दर्जन जोड़ों ने वर माला डालकर एक दूजे के हो गए। गायत्री परिजनों ने विधि विधान के साथ वैवाहिक कार्यक्रम कराया। समिति के सदस्यों ने वर वधुओं को उपहार भेंट किए।
बुधवार रात विश्वकर्मा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में चंदन देवी बहपुर ने रामकुमार परछा के गले में जयमाल डाल वैवाहिक जीवन की शुरूआत की। इसके बाद आरती बंजारीपुरा टीकमगढ़ ने रामभुवन रिहुंटा, सुमन भंडरा ने राकेश करौंदी, सरोज मवई ने भगवानदास गोहांड, अंजली फतेहपुर मौदहा ने विमल किशोर सैंथा कानपुर देहात, विशाखा गौरहारी ने भरत कुमार सरसई बडा, जामुंती पुत्री गया प्रसाद पांचाल ददरी ने अवधेश कुमार अकठौंहा चरखारी, रामदेवी अकौना ने सुनील गहरौली, जयदेवी खेडा सिलाजीत ने सुरेंद्र टिकरिया महोबा, वंदना बेलाताल ने रामाधीन धमना, जयदेवी बेरी कुलपहाड़ ने भुवनेंद्र कुलपहाड़, राखी बेलाताल ने विकास धमना, सीमा लाड़पुर ने मुकेश गलान छतरपुर और ऊषा नधारा ने सुनील डकोर के गले में वर माला डाल अपना जीवन साथी चुना। समिति ने बेड, बक्सा आदि उपहार वर वधु को प्रदान किए। इस मौके पर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।