लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में बाजार बंदी सफल

पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में बाजार बंदी सफल

Hamirpur Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
हमीरपुर/राठ। केंद्र सरकार की पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ भड़के सपा कार्यकर्ता गुरुवार को सड़कों पर उतर आए। सपाइयों ने बाजार बंद कराने के साथ सांकेतिक जाम लगाकर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए और पेट्रोल के बढ़े दाम वापस लेने की मांग है। वहीं राठ में सपा कार्यकर्ताओं जुलूस निकाल कर बाजार बंद कराया हालांकि सुबह पूरी तरह से बाजार बंद रहे लेकिन दोपहर में बाजार खुल गए। भाजपाइयों ने भी पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रतिष्ठानों को बंद करा कर प्रदर्शन किया।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सपा के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव की अगुवाई में पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ बाजार बंद कराया गया। सपाइयों ने बस स्टैंड से होते हुए सुभाष बाजार, किंग रोड की दुकानों को बंद कराया और व्यापारियों से जनआंदोलन में सहयोग करने की गुजारिश की। इसके बाद पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग सांकेतिक जाम लगाकर विरोध किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार की नीतियों को किसान व आम आदमी के खिलाफ बताया। पेट्रोल मूल्य वृद्धि से महंगाई और बढ़ रही है। वरिष्ठ सपा नेता शिवप्रसाद कुशवाहा ने केंद्र सरकार आम आदमी की बात करती है लेकिन काम पूंजीवादियों का है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख शुभकरण सिंह परिहार, राजेश श्रीवास, रामनारायण यादव, शिवचरन प्रजापति, राकेश प्रधान, शिवशरण यादव, कल्लू यादव, नंदकिशोर शिवहरे, प्रकाश बाबू शिवहरे, चंदन शुक्ला, बल सिंह यादव, मुबीन, सोनू लाक्षाकार, लाला प्रधान, सुरेंद्र यादव, बाबू विश्वकर्मा, नारायण दास अकेला मौजूद रहे।

सुमेरपुर। अजय उर्फ कल्लू यादव के नेतृत्व में स्थानीय बाजार बंद कराया गया। वहीं बस स्टैंड पर अवधेश साहू के नेतृत्व में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर रामगोपाल यादव, रामकिशोर बाबा, रमाशंकर आचार्य, नगर अध्यक्ष मकसूद खान, संदीप यादव, मुशीर खान मौजूद रहे।
मुस्करा। सपाइयों सहित अन्य विपक्षी दलों ने प्रदर्शन कर बाजार बंद कराया। मेन मार्के ट, राठ रोड़, महोबा रोड की सभी दुकानें बंद रही। इस मौके पर प्रेम सिंह यादव, बिपिन मंत्री, मनोज महाराज, छोटेलाल कुशवाहा, देवेंद्र प्रजापति, रामशरण शुक्ला, विनोद त्रिपाठी मौजूद रहे।
राठ। गुरुवार सुबह पूर्व विधायक डा. अम्बेश कुमारी, रामाधार सिंह और भूपेेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोटबाजार पहुंचकर प्रधर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने लोगों से दुकानें बंद करने का आह्वान किया। कोटबाजार से शुरू सपाइयों का जुलूस पड़ाव और रोडवेज बस स्टैंड तक पहुंचा। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. अम्बेश कुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों की विरोधी है। जुलूस के दौेरान लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष संतराम राजपूत, नगर अध्यक्ष रशीद राईन, बृजभूषण सर्राफ दाऊ, सत्यपाल सिंह यादव, नंदू अनुरागी, रिंकू शुक्ला, सुरेंद्र सिंह कछवां, संदीप राजपूत, गयूर अहमद, अशोक सोनी, सत्यनारायन सेन मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पेट्रोल के दाम बढ़ाने के विरोध में प्रतिष्ठान बंद कराये। इस मौके पर अनिल कुमार पूर्व चेयरमैन, केके बंटी, रामहेत सिंह राजपूत, सीताराम सोनी, बाबूराम सोनी, अखिलेंद्र कुमार त्रिपाठी, शिवरतन विश्वकर्मा, गोपीराम राजपूत मौजूद रहे।
सरीला। सरीला में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह ममना की अगुवाई में में प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में भारत सिंह, नरेंद्र सिंह, चरन सिंह, रामस्वरुप, देवेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, रामेश्वर सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वहीं भाजपाइयों ने प्रदर्शन में रुचि नहीं दिखाई।
विज्ञापन
महंगाई के विरोध में भाजपा ने राष्ट्र्पति को भेजा ज्ञापन
हमीरपुर। बेकाबू महंगाई और आम आदमी का घरेलू बजट बिगड़ता जा रहा है। केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। सप्रग सरकार ने सुरसा की तरह मुंह बाये महंगाई के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है और आम आदमी को महंगाई की भट्ठी में जाने के लिए छोड़ दिया है। भाजपा ने केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजकर विरोध जताया। ज्ञापन में भाजपाइयों ने केंद्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।
विपक्षी दलों के भारत बंद के आहृवान पर मुख्यालय पर भाजपाइयों ने केंद्र सरकार की नीतियों की मुखालफत की। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते दो वर्षों से लगातार मूल्य वृद्धि हो रही है। सरकार इस मूल्य वृद्धि को रोकने में नाकाम रही है। दो वर्षों में चीनी 16 से बढ़कर 48 रुपए, सरसों का तेल 45 से बढ़कर 90 रुपए, दाल 35 से बढ़कर 70 रुपए हो गई। दर्जनों बार डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ चुकी है। इस मौके पर बाबूराम प्रकाश त्रिपाठी, लक्ष्मी रतन साहू, सुरेश सिंह गौतम, रूद्र प्रताप सिंह, गणेश यादव, गयादीन प्रजापति, बृजकिशोर पाठक, चंद्रप्रकाश गोस्वामी, कपिल पंाडेय, बृजनारायण द्विवेदी, राधाकृष्ण ओमर सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed