ललपुरा (हमीरपुर)। थानाक्षेत्र के कलौलीजार गांव में देवी जी के मंदिर के पास ग्राम समाज की जमीन पर लगे फलदार वृक्षों को काटा जा रहा है। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस से की है।
कलौलीजार के रामशंकर सहित कई लोगों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। गांव के महेश्वरीदीन व रामलखन ने देवीजी के मंदिर के पास ग्राम समाज की जमीन पर खडे़ आम व नीम के पेड़ ठेकेदार साबिर को बेच दिए है। जिसके चलते ठेकेदार इन फलदार वृक्षों को काट रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके पहले भी ठेकेदार विभागीय कर्मचारियों से मिलकर हरे व कीमती पेड़ आम, नीम, महुवा, शीशम के पेड़ कटवा चुका है। इस मामले में वन विभाग के इस क्षेत्र के वाचर मानबहादुर से जानकारी लेने का प्रयास किया गया। लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। उधर पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।