राठ(हमीरपुर)। कांशीराम कालोनी के पास नवीन आईटीआई भवन में बुधवार को फार्म मिलने और जमा होने की अंतिम तारीख होने पर विद्यार्थियों की भीड़ रही। झुलसाती धूप में छात्र-छात्राओं में फार्म पाने के लिए काफी धक्कामुक्की होती रही। परिसर में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से फार्म लेने आए विद्यार्थी भटकते रहे।
फार्म वितरण के लिए एकल खिड़की होने से छात्र-छात्राओं में धक्का-मुक्की होती रही। विद्यार्थियों ने बताया कि एक खिड़की फार्म बंटने की वजह से अव्यवस्था रही। आईटीआई के प्रधानाचार्य जेके गौतम ने बताया कि आठ टेड्रों के लिए 550 फार्म बिक चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि फार्म मिलने और जमा होने की तारीख बढ़ सकती है।