राठ(हमीरपुर)। महाराजा खेत सिंह खंगार क्षत्रिय समाज कल्याण समिति के पहले सामूहिक विवाह सम्मेलन में दो युगलों ने एक-दूसरे को वरमाला डालकर परिणय सूत्र में बंधे। विवाह सम्मेलन चौपरा रोड स्थित सत्कार वाटिका में प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया। समिति ने वर कन्या को उपहार भेंट किए।
बुधवार को सत्कार वाटिका में पहली वर माला महजौली गांव के विश्वनाथ सिंह की पुत्री रचना ने बीना सागर मप्र के संतोष कुमार के गले में डालकर उसे अपना जीवन साथी चुना। इसके बाद सुक लहरी गांव निवासी करन सिंह की पुत्री सुमित्रा ने तुरना गांव निवासी अमित सिंह के गले में वर माला डाली। इसके पूर्व सत्कार पैलेस में बैंडबाजों की धुन के बीच टीका का कार्यक्रम हुआ। गायत्री परिजनों ने सभी वैवाहिक कार्यक्रम विधि विधान से पूर्ण कराये। नाक की कील, सूट का कपड़ा, साड़ी, कलश, घड़ी और पांच बर्तन उपहार स्वरूप दिए। नहदौरा गांव के उत्तम सिंह ने अपनी ओर से वर कन्या को किचन अलमारी दी। इस मौके पर संरक्षक धीरेंद्र सिंह, श्याम मनोहर सिंह, भगवानदीन, वृषभान सिंह, राजाराम आचार्य, समिति के अध्यक्ष अतर सिंह, धनप्रसाद महजौली, वीरेंद्र कुमार, दृगपाल सिंह धमना, बृजेश सिंह कुल्हैंडा, पृथ्वीसिंह, जयनारायन सिंह, करनसिंह, विश्वेश्वर शास्त्री, किशोर सिंह, महेश धनौरी, दिनेश प्रधान बैंदो, हरीसिंह, डा. भवानीदीन, महेंद्र सिंह करौंदी आदि लोगों ने वर कन्या को सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दिया।