हमीरपुर। इलाहाबाद बैंक के फील्ड आफीसर के साथ उमरी गांव में हुई मारपीट मामले में अब तक कार्रवाई न होने पर यूनियन ने मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार को इलाहाबाद बैंक आफीसर्स एसोसिएशन ने एक सप्ताह का समय देते हुए हड़ताल की चेतावनी दी है।
आल इंडिया इलाहाबाद बैंक आफीसर्स एसोसिएशन यूपी साउथ के उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव और बीके कनौजिया के साथ फील्ड आफीसर सुनील कुमार यादव ने प्रेसवार्ता कर घटना की जानकारी दी। सुनील ने बताया कि 23 मई को उमरी गांव के बीडीसी सदस्य दिलीप कुमार विश्वकर्मा, संजय अवस्थी, बदन तिवारी ने प्राणघातक हमला किया था। ग्रामीणों के बीच-बचाव से जान बच सकी। बताया कि बीडीसी ने वर्ष 2006 में 55 हजार रुपए की हेराफेरी लोगों से की थी। यूनियन नेताओं का आरोप है कि उमरी के 16 लोगों से 7-7 हजार रुपए बैंक से लोन कराने के नाम पर लिए थे। ऋण नहीं मिलने पर इन लोगों ने पैसा मांगना शुरू किए। इस बौखलाहट पर वह फ ील्ड आफीसर पर अनर्गल आरोप लगा रहा है। उनका आरोप है कि थाना प्रभारी भी नहीं सुन रहे हैं। प्रशासन को भी गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं गई तो इलाहाबाद बैंक आफीसर्स हड़ताल को बाध्य होंगे।